नई दिल्ली : दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और शीर्ष गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ कल देर रात गृह मंत्री अमित शाह ने एक बैठक की.
जानकारी के अनुसार इस हिंसा में चार आम लोग और एक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी जान गंवा दी है. इस हिंसक संघर्ष में कुल 105 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
बता दें कि शनिवार-रविवार से धीरे-धीरे फैली हिंसा की आग ने सोमवार को दिल्ली में विकराल रूप धारण कर लिया है. सीएए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध और पक्ष में जुटी भीड़ आमने-सामने आ गई. दोनों तरफ से जमकर पथराव और फायरिंग हुई.
इसे भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा में 5 लोगों की मौत, 105 घायल, पुलिस पर फायरिंग करने वाला शख्स हिरासत में
सोमवार दोपहर बाद सीएए विरोधी भीड़ में से निकले एक युवक सीएए समर्थकों की भीड़ पर तमंचे से गोली चला दी, जिससे हड़कंप मच गया. गोली चलाने वाला युवक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.