श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पहली बार कराए गए जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव परिणाम आ चुके हैं. 'पीपल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन' (पीएजीडी) गठबंधन को सबसे अधिक सीटें हासिल हुई हैं. ताजा घटनाक्रम में परिषद के गठन की कवायद शुरू हो गई है. इसी सिलसिले में फारूक अब्दुल्ला के आवास पर गुपकार डिक्लेरेशन के नेताओं की बैठक आयोजित की गई.
जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने कहा कि डीडीसी चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं. जनता ने हमें बहुमत दिया है. यह तीन दशक में अबतक का सबसे शांत चुनाव था. पीएजीडी गठबंधन एकजुट है. हमें यहां की जनता ने चुना है, हमें उनके जनमत का सम्मान करना चाहिए.
पूर्व सीएम फारूख अबदुल्ला ने कहा कि हमारा गठबंधन पहले से मजबूत है. हम एकजुट होकर काम करेंगे. हम उम्मीद करते है कि क्षेत्र में पानी और बिजली की सुविधा दी जाएगी, जहां के लोग कई सालों से इस सुविधा के लिए मोहताज है.