नई दिल्ली :विपक्षी दलों के सांसद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे हैं. विपक्षी दलों के नेताओं में कांग्रेस की ओर से राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से मनोज झा शामिल हैं. इन दोनों के अलावा कई अन्य नेता भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं.
राष्ट्रपति के साथ बैठक के संबंध में समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि राष्ट्रपति भवन की ओर से विपक्षी दलों के नेताओं को समय दिया गया है. इसके मुताबिक विपक्षी दलों के पांच नेताओं को शाम पांच बजे राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात का समय आवंटित किया गया.
इससे पहले एक वरिष्ठ विपक्षी नेता ने मीडिया को बताया, 'राष्ट्रपति ने हमें समय दिया है और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद शाम 5 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे.'
राष्ट्रपति से मिलने के पहले विपक्षी दलों ने संसद से पारित हुए कृषि विधेयकों पर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की. राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के कार्यालय में बैठक कर सभी नेताओं ने चर्चा की.