पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम आने के बाद अब नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बीच नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रदेश के अगले सीएम का नाम 15 नवंबर को तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक में आगे की बातें तय की जाएंगी. 15 नवंबर को 12:30 बजे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विधायकों की बैठक आयोजित की गई है.
पटना में नीतीश के आवास पर एनडीए नेताओं की अहम बैठक आयोजित की गई. कयास लगाए जा रहे थे कि इस बैठक में सरकार गठन की दिशा-दशा तय होगी. साथ ही मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम पर मुहर भी लगने की संभावना थी. हालांकि, बैठक के बाद खुद नीतीश ने कहा कि नए सीएम के नाम पर 15 नवंबर की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा.
'बैठक को लेकर अभी तय नहीं हुई कोई तिथि'
इससे पहले गुरुवार को पटना में जेडीयू कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों और चुनाव में प्रत्याशियों के साथ बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि शपथ ग्रहण को लेकर अभी कोई तिथि तय नहीं हुई है. मुख्यमंत्री कौन होगा, एनडीए की बैठक में तय कर लिया जाएगा.