नई दिल्ली :केंद्र सरकार ने पराली को लेकरी पंजाब सरकार समेत हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्रियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि पंजाब में अमृतसर समेत अन्य इलाकों में, जहां ज्यादा पराली जलती है, वहां पर हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे. बैठक में पिछले दो वर्षों में राज्यों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए कई सारे कदम उठाए हैं. पेरीफेरल हाईवे से वाहन का दबाव कम हुआ, बी 6 वाहन मानक लागू हुए हैं. प्रदूषण के निपटारे के लिए हॉटस्पॉट तैयार किए गए हैं, जिससे वहां पर ज्यादा काम किया जा सके.
सरकार ने तीन राज्यों को तीन साल में लगभग 17 सौ करोड़ रुपये की मशीन दी है. मशीनों का उपयोग किया जाएगा तो पराली जलाने का संकट नहीं होगा.
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) द्वारा विकसित एक नयी प्रौद्योगिकी का उपयोग करेंगे. इसी के साथ फसल अवशेष प्रबधंन के लिए मशीनरी पर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी की योजना शुरू की गई है.