दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : NCP, कांग्रेस और शिवसेना नेताओं की राज्यपाल से मुलाकात टली - महाराष्ट्र के राज्यपाल

महाराष्ट्र में कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना नेताओं की राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से होने वाली बैठक टल गई है, क्योंकि नौ दलों के प्रमुख नेता और विधायक मौसम जनित स्थिति का आकलन करने और अपने-अपने क्षेत्रों में नुकसान का आकलन सुनिश्चित करने में व्यस्त हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 16, 2019, 9:45 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में कृषि संकट पर चर्चा के लिये राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना नेताओं की शनिवार को होने वाली मुलाकात टल गई है. उल्लेखनीय है कि तीनों पार्टियां राज्य में गठबंधन सरकार बनाने के लिये फिलहाल आपस में बातचीत कर रही हैं. राज्य में 12 नवंबर से राष्ट्रपति शासन लागू है.

शिवसेना के विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुलाकात टाल दी गई क्योंकि तीनों पार्टियों के नेता और विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मौसम जनित स्थिति का आकलन करने में और चुनाव खर्च का ब्यौरा चुनाव आयोग को सौंपने में व्यस्त हैं.

राज्यपाल के साथ बैठक के कार्यक्रम से इन अटकलों को बल मिला था कि तीनों दल (साथ मिल कर) सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. लेकिन शिवसेना और कांग्रेस का कहना रहा है कि मुलाकात कृषि संकट पर चर्चा करने तक सीमित है.

शिंदे ने एक बयान में कहा, 'तीनों पार्टियों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राज्यपाल से मिलने वाला था.लेकिन तीनों दलों के प्रमुख नेता और विधायक मौसम जनित स्थिति का आकलन करने और अपने-अपने क्षेत्रों में नुकसान का आकलन सुनिश्चित करने में व्यस्त हैं.'

उन्होंने कहा कि ये लोग अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा चुनाव आयोग को सौंपने में भी व्यस्त हैं. इसलिए मुलाकात टाल दी गई.

पढ़ें- अयोग्य विधायकों को टिकट देकर संविधान की खिल्ली उड़ा रही है BJP : मल्लिकार्जुन खड़गे

उन्होंने कहा कि मुलाकात की नयी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.

गौरतलब है कि बेमौसम बारिश और मॉनसून के देर से लौटने के चलते कई जिलों में किसानों की खरीफ की फसलों को नुकसान पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details