नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर का दौरा करने वाले 25 विदेशी दूतों का प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मुलाकात करेगा. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.
इससे पहले गुरूवार को विदेशी राजनयिकों के दल ने चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन,जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गीता मित्तल और राज्यपाल जीसी मुर्मू से भी मुलाकात की.
बता दें कि विदेशी राजनयिकों का दूसरा दल बुधवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचा था. राजनयिकों ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अनुच्छेद 370 के रद होने के बाद यहां की स्थिति सामान्य हुई है या नहीं, वे इसे देखने आए हैं. उन्होंने कहा कि यहां सड़कों पर चहल-पहल इस बात की तरफ इशारा दे रही है कि धीरे-धीरे यहां की स्थिति बेहतर हो जाएगी. पूरी टीम ने डल झील में नौका विहार का आनंद उठाया था.