दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता की पीएम से मुलाकात एक सामान्य प्रक्रिया: BJP

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उनके इस मुलाकात को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संघीय ढांचे की सामान्य प्रक्रिया बताया.

ईटीवी भारत से बात करते सुदेश वर्मा

By

Published : Sep 19, 2019, 4:40 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:32 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उनके इस मुलाकात को लेकर भाजपा ने कहा है कि यह संघीय ढांचे की एक प्रक्रिया है. अमित शाह से मुलाकात के बाद ममता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगी.

इस मुलाकात को लेकर बीजेपी प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि अगर संवैधानिक रुप से देश चलाना है तो हमें संघीय ढांचे में के अनुसार चलना होगा. पहले ममता बनर्जी नहीं चाहती थी वो प्रधानमंत्री से मिले लेकिन यह अच्छी बात है कि वो पीएम से मिलेंगी और उनसे बात करेंगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि ममता बनर्जी द्वारा जो मुद्दे रखे अमित शाह के सामने रखे गए हैं उन पर सरकार काम करेगी और उनको सुलझाने की कोशिश करेगी.

ममता द्वारा राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी ) को लेकर केंद्र सरकार को सौंपे गए ज्ञापन के बारे में वर्मा ने कहा है कि निश्चित तौर पर यह एक बड़ा मु्द्दा है और भाजपा का भी मानना है कि लिस्ट से बहुत से लोग बाहर हो गए जिनको बाहर नहीं होना चाहिए था.

पढ़ें- अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचीं ममता बनर्जी

उन्होंने ममता के उन आरोपों को सिरे से नकार दिया जिसमें ममता ने कहा था कि एनआरसी के नाम पर टीएमसी के वोटर्स को बाहर निकाला जा रहा है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details