नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उनके इस मुलाकात को लेकर भाजपा ने कहा है कि यह संघीय ढांचे की एक प्रक्रिया है. अमित शाह से मुलाकात के बाद ममता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगी.
इस मुलाकात को लेकर बीजेपी प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि अगर संवैधानिक रुप से देश चलाना है तो हमें संघीय ढांचे में के अनुसार चलना होगा. पहले ममता बनर्जी नहीं चाहती थी वो प्रधानमंत्री से मिले लेकिन यह अच्छी बात है कि वो पीएम से मिलेंगी और उनसे बात करेंगी.
भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि ममता बनर्जी द्वारा जो मुद्दे रखे अमित शाह के सामने रखे गए हैं उन पर सरकार काम करेगी और उनको सुलझाने की कोशिश करेगी.