दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एमपी में बढ़ती सियासत की सरगर्मी के बीच जेपी नड्डा और अमित शाह की बैठक - भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज अहम बैठक की. इस दौरान दोनों नेताओं ने मध्यप्रदेश की राजनीति में मची उथल-पुथल के मद्देनजर चर्चा की. पढ़ें पूरी खबर...

अमित शाह और नड्डा
अमित शाह और नड्डा

By

Published : Mar 10, 2020, 9:37 PM IST

Updated : Mar 10, 2020, 10:12 PM IST

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यहां मंगलवार को मुलाकात की. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान मध्य प्रदेश में पार्टी की तरफ से उठाए जाने वाले आगे के कदम पर चर्चा की है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में तेजी से बदल रहे सियासी समीकरणों के चलते कमलनाथ सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. ताजा घटानक्रम में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद कंग्रेस की सदस्यता त्याग भाजपा में शामिल होने का फैसला किया. वह आज शाम भाजपा की सदस्यता लेने वाले थे. हालांकि किसी कारण से आज इसे टाल दिया गया.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के 22 विधायकों ने मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन को अपना इस्तीफा सौंपा. इन सब के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य के गवर्नर से छह मंत्रियों को तत्काल उनके पद से हटाने की मांग की.

ये भी पढ़ें :सिंधिया परिवार के कारण मध्य प्रदेश में दूसरी बार गिर रही कांग्रेस की सरकार

इससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार गिरने की कगार पर पहुंच गई है.

वहीं, मंगलवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. भाजपा मुख्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने वालों में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, थावर चंद गहलोत के अलावा सैयद शाहनवाज हुसैन आदि शामिल रहे.

Last Updated : Mar 10, 2020, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details