नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यहां मंगलवार को मुलाकात की. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान मध्य प्रदेश में पार्टी की तरफ से उठाए जाने वाले आगे के कदम पर चर्चा की है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में तेजी से बदल रहे सियासी समीकरणों के चलते कमलनाथ सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. ताजा घटानक्रम में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद कंग्रेस की सदस्यता त्याग भाजपा में शामिल होने का फैसला किया. वह आज शाम भाजपा की सदस्यता लेने वाले थे. हालांकि किसी कारण से आज इसे टाल दिया गया.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के 22 विधायकों ने मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन को अपना इस्तीफा सौंपा. इन सब के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य के गवर्नर से छह मंत्रियों को तत्काल उनके पद से हटाने की मांग की.