दावोस : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावोस में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि हम अधिक व्यापार कर रहे हैं और कुछ सीमाओं पर एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कश्मीर को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच क्या चल रहा है, इस संबंध में करीब से नजर बनाए हुए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से जब यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारत का दौरा करते हुए पाकिस्तान जाएंगे. तो उन्होंने कहा कि हम अभी मिल कर रहे हैं, इसलिए हमें वास्तव में ऐसा नहीं करना पड़ेगा, लेकिन मैं दोनों देशो से हैलो कहना चाहूंगा हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं.
वहीं , इस दौरान इमरान खान ने कहा कि इस समय हमारे लिए भारत बड़ा मुद्दा है और केवल अमेरिका ही इस मसले को हल कर सकता है.
दोनों देशों के नेता 21 जनवरी से 23 जनवरी तक होने वाले विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में भाग लेने के लिए स्वटजरलैंज के दावोस में मौजूद हैं.