दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दावोस में डोनाल्ड ट्रंप से मिले इमरान खान, फिर छेड़ा कश्मीर राग - पाकिस्तान और भारत क

दावोस में डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मिले इस दौरान ट्रंप ने कहा कि हम हम अधिक व्यापार कर रहे हैं और कुछ सीमाओं पर एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कश्मीर को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच क्या चल रहा है, इस संबंध में करीब से नजर बनाए हुए हैं.

etvbharat
इमरान और ट्रंप

By

Published : Jan 21, 2020, 10:53 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 10:24 PM IST

दावोस : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावोस में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि हम अधिक व्यापार कर रहे हैं और कुछ सीमाओं पर एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कश्मीर को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच क्या चल रहा है, इस संबंध में करीब से नजर बनाए हुए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से जब यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारत का दौरा करते हुए पाकिस्तान जाएंगे. तो उन्होंने कहा कि हम अभी मिल कर रहे हैं, इसलिए हमें वास्तव में ऐसा नहीं करना पड़ेगा, लेकिन मैं दोनों देशो से हैलो कहना चाहूंगा हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं.

ट्रंप का बयान

वहीं , इस दौरान इमरान खान ने कहा कि इस समय हमारे लिए भारत बड़ा मुद्दा है और केवल अमेरिका ही इस मसले को हल कर सकता है.

इमरान खान का बयान

दोनों देशों के नेता 21 जनवरी से 23 जनवरी तक होने वाले विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में भाग लेने के लिए स्वटजरलैंज के दावोस में मौजूद हैं.

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने सोमवार को कहा था कि इमरान डब्ल्यूईएफ में शामिल होने के लिए 21-23 जनवरी तक स्वीट्जरलैंड में रहेंगे. वह डब्ल्यूईएफ के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. क्लॉस श्वाब के निमंत्रण पर वहां पहुंच रहे हैं.

कार्यक्रम से इतर वह विश्व के अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इन बैठकों में राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री इमरान के बीच होने वाली मुलाकात भी शामिल है.

बता दें कि जुलाई 2019 में इमरान की वाशिंगटन यात्रा के बाद से यह पाकिस्तान और अमेरिका के बीच तीसरी बैठक होगी.

इससे पहले दोनों नेताओं के बीच पिछले साल सितंबर में भी संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर मुलाकात हुई थी.

यह मुलाकात ऐसे वक्त हो रही है जब ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है ऐसे में इमरान खान एक बार फिर कश्मीर मुद्दा उठा कर अमेरिका सहयोग प्राप्त करना चाहते हैं.

Last Updated : Feb 17, 2020, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details