कोच्चि : अजगर जिंदा हो या फिर मरा हुआ हो उसे देखकर लोगों की रूह कांप जाती है, लेकिन केरल में एक अद्भभुत नजारा देखने को मिला है. यहां एक महिला ने 20 किलो के एक अगजर को हाथ में पकड़ कर बचा लिया है. जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
यह घटना केरल की एर्नाकुलम शहर की है. जहां आज तड़के आठ बजे एर्नाकुलम शहर हाईकोर्ट के नजदीक थरंगिनी अपार्टमेंट के परिसर एक अजगर को देखा गया था. अजगर को देख लोग डर के भागने लगे. इसके बाद नौसेना के अधिकारियों ने तुरंत नौसेना के एक अधिकारी की पत्नी विद्या को बुलाया. इसकी सूचना पाने के बाद आनन-फानन में विद्या और पति के साथ घटनास्थल पर पहुंची और नौसेना के अधिकारी और सुरक्षा गार्ड की मदद लेकर विद्या ने अजगर को एक बोरी में डाल दिया.
विद्या ने कहा कि सभी लोग अजगर को देख कर घबरा गए थें, लेकिन मैंने अजगर को आसानी से पकड़ बोरी में डाल दिया. अजगर को पकड़ने में अधिकारियों और सुरक्षा गार्डों की भी मदद की. साथ ही उन्होंने कहा कि अजगर काफी भारी था. इसलिए उसे बोरी के अंदर डालने में समय लगा. बाद में, अजगर को वन अधिकारियों को सौंप दिया गया.