दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत, अफगानिस्तान व ईरान ने चाबहार समझौते के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए दूसरी बैठक की - meet on chabahar treaty

ईरान के चाबहार बंदरगाह के विकास और प्रबंधन को लेकर 2016 में हुए समझौते के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए भारत, ईरान और अफगानिस्तान के अधिकारियों ने दूसरी बार बैठक की. सभी तीनों देशों ने भारत के पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड द्वारा जिम्मा लिए जाने के बाद चाबहार स्थित शहीद बेहस्ती बंदरगाह के परिचालन में हुई प्रगति का स्वागत किया.' पढे़ं पूरा विवरण...

meet-of-india-afghanistan-and-iran-on-chabahar-agreement
भारत, अफगानिस्तान व ईरान की बैठक

By

Published : Dec 21, 2019, 8:28 AM IST

नई दिल्ली : ईरान के चाबहार बंदरगाह के विकास और प्रबंधन को लेकर 2016 में हुए समझौते के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए भारत, ईरान और अफगानिस्तान के अधिकारियों ने दूसरी बार बैठक की. यह जानकारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई.

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'सभी तीनों देशों ने भारत के पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड द्वारा जिम्मा लिए जाने के बाद चाबहार स्थित शहीद बेहस्ती बंदरगाह के परिचालन में हुई प्रगति का स्वागत किया.'

पढ़ें :भारत की मलेशियाई पीएम को दो टूक - CAA आतंरिक मामला, दखल न दें

चाबहार में होने वाले काम पर निगरानी रखने वाली समिति की बैठक शुक्रवार को दिल्ली में हुई और इसमें संयुक्त सचिव एवं महानिदेशक स्तर के अधिकारी शामिल हुए. पहली बैठक पिछले साल 23 अक्टूबर को हुई थी और तीसरी बैठक अगले साल के पूर्वार्द्ध में होगी.

उल्लेखनीय है कि चाबहार बंदरगाह को भारत, ईरान और अफगानिस्तान मिलकर विकसित कर रहे हैं और माना जाता है कि इससे मध्य एशियाई देशों से कारोबार के मौके बढ़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details