लखनऊ :मेरठ जिले की रहने वाली एक बेटी ने वो कारनामा कर दिखाया, जिसका आने वाली पीढ़ियों को उदाहरण दिया जाएगा. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक बेटी ने अपने घर को छोड़ दिया और पीसीएस की परीक्षा पास कर अफसर बन गई.
संजू ने अपने करियर को ज्यादा तरजीह देते हुए घर से बगावत तक कर ली. परिवार वालों द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने पर उन्होंने कहा कि वह अभी शादी नहीं करेंगी. घरवालों के लगातार बनाए जा रहे दबाव के चलते संजू ने एक दिन घर छोड़ने का फैसला कर लिया.
संघर्ष के बीच पढ़ाई
मेरठ की रहने वाली संजू बताती हैं, उनका जन्म ऐसे परिवार में हुआ, जहां बेटियों की शिक्षा को पसंद नहीं किया जाता था. वह बताती हैं कि इसी सोच की वजह से उनकी बड़ी बहन की शादी इंटर पास करने के बाद ही कर दी गई थी. संजू ने जैसे ही इंटर पास किया, तो घरवाले उन्हें आगे पढ़ने से मना करने लगे. संजू ने जब इसका विरोध किया तो उसे आए दिन घरवालों के गुस्से का सामना करना पड़ता था. जैसे-तैसे संजू ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया, लेकिन घर में फिर उन्हीं बातों का सामना करना पड़ा. लिहाजा एक दिन उसने घर छोड़ने का फैसला कर लिया.