दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PMC पर सीतारमण ने झाड़ा पल्ला, कांग्रेस बोली- जनता आपसे झाड़ेगी पल्ला

पीएमसी बैंक घोटाले मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है. इस पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. जानें क्या कुछ कहा कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने

By

Published : Oct 10, 2019, 4:51 PM IST

मीम अफजल

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में पीएमसी बैंक घोटाले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रतिक्रिया पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार अपने मन से किसी को भी करोड़ों का लोन बैंक से निकाल कर दे देती है और अब कहती है कोई लेना देना नहीं है.

कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल सरकार का यही रुख रहा तो एक दिन जनता भी कह देगी कि हमें भी आप से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जब सरकार ने 1.74 लाख करोड़ रुपए बैंक से लिए तब सरकार का बैंक से लेना देना था और जब आम आदमी का पैसा डूब गया तो सरकार ने इससे अपना पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा कि यह कैसे हो सकता है, सरकार जनता के सरोकार से खुद को अलग कैसे कर सकती है.

मीम अफजल से बातचीत

परिणाम भुगतने के लिए हो जाए तैयार
अफजल ने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि वित्त मंत्री आरबीआई के गवर्नर से बात कर मदद करेंगी, लेकिन उन्होंने पूरे मामले से अपने हाथ खींच लिए. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव के बाबजूद सरकार को जनसरोकार से कोई लेना देना नहीं है. सरकार को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए.

पीएमसी मामला
बता दें, सितंबर 2019 के महीने में आरबीआई ने बैंक को बड़ा झटका देते हुए छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद पीएमसी बैंक के नियमित कारोबार पर रोक लग गई. बैंक में करीब 45 हजार करोड़ के घोटाले का अनुमान लगाया जा रहा है.

वित्त मंत्री का बयान
पीएमसी मामले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस मामले का वित्त मंत्रालय से कोई लेना-देना नहीं है. इस पर आरबीआई की नजर है. वह इस पर नजर बनाए हुए है.

पढ़ें-PMC बैंक के ग्राहकों का प्रदर्शन, निर्मला बोलीं- जरूरत पड़ने पर एक्ट में बदलाव करेंगे

सरकार गुमराह कर रही
वहीं बीजेपी के राष्ट्रवाद के मुद्दे पर अफजल ने कहा कि कांग्रेस इस सब मुद्दों से देश की कामयाबी को आगे रखती है. भाजपा से पहले भी राष्ट्रवाद था लोग राष्ट्रवादी थे. कोई विरोध करता है तो उसे राष्ट्रविरोधी बता दिया जाता है. आज टमाटर और प्याज के दाम बढ़ रहे हैं, महंगाई बढ़ रही है, लेकिन सरकार लोगों के साथ भावनात्मक मुद्दों को लेकर खेल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details