नई दिल्ली : जेएनयू कैंपस में फीस वृद्धि के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान टीचर और स्टूडेंट के साथ मारपीट की घटना को लेकर विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी ने इस पूरे मामले को लेकर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेएनयू में हुई हिंसा एक सुनियोजित साजिश थी, जिसमें उन गुंडों को बचाने के लिए पुलिस और प्रशासन के साथ केंद्र सरकार भी शामिल थी.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा, 'जो भी लोग इसमें शामिल थे, वे बेहद बुजदिल थे. इस पूरे मामले में एक विचारधारा के लोगों पर ही ज्यादा हमला हुआ है. ये एक संयोजित साजिश रही है, जिसमें केवल पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन ही संलिप्त नहीं थे बल्कि केंद्र सरकार का भी समर्थन था.
अफजल ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह का दिल्ली में कार्यक्रम था, जिसमें पूरी तरह से इंटेलिजेंस जायजा लेती है, उसके बाद भी ऐसी घटना होना बेहद संवेदनशील है.
इस पूरे मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने जांच के सख्त आदेश दिए हैं. इस पर मीम अफजल ने कहा, जांच तो और भी मामलों में हुई है, लेकिन उसमे कोई नतीजा नहीं निकलता है. जो उनकी विचारधारा के लोग हैं, उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है या फिर वो जेल से जल्दी बाहर आ जाते हैं. यह सरकार इस देश के छात्रों के बोलने की आजादी खतम करना चाहती है, इसलिए उन पर ऐसे हमले कराती है.'