नई दिल्ली : दिल्ली हिंसा के मामले पर लगातार कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर हमला कर रही है. संसद सत्र के दौरान कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह को इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनके के इस्तीफे की मांग की थी, जिसके चलते गुरुवार को राज्यसभा में दिल्ली हिंसा चर्चा भी की गई. हालांकि कांग्रेस पार्टी का यह मानना है कि गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वालों को भारतीयों का दर्जा दिया है तो उसके बाद केंद्र सरकार को मृतकों के परिजनों को मुआवजा भी प्रदान करना चाहिए.
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मीम अफजल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि दिल्ली में कानूनी व्यवस्था की जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शाह के ऊपर ही थी. इसलिए उत्तर पूर्वी दिल्ली में जो भी हिंसा हुई उसके लिए उन्हीं पर सवाल किया जाएगा. गृहमंत्री ने बुधवार को दिल्ली हिंसा के मामले पर लोकसभा में जवाब देते हुए कहा है उसके मुताबिक जिन लोगों ने इस दौरान अपनी जाने गवाईं हैं. उन्हें धर्म के आधार पर नहीं देखना चाहिए. उसके अनुसार दिल्ली हिंसा में जो भी पीड़ित लोग थे वे सब भारतीय थे. अगर वे ऐसा सच में मानते हैं तो उन्हें सभी पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान करना चाहिए.
बता दें कि संसद में दिल्ली हिंसा पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया कि जो भी लोग इस मामले के लिए जिम्मेदार हैं. वे चाहे किसी भी धर्म या मजहब के हों, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.