नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए हुए 20 से अधिक दिन बीत चुके हैं. राहुल गांधी को और अन्य नेताओं को श्रीनगर से वापस लौटा दिया गया. इस घटना की कांग्रेस ने तीखी आलोचना करते हुए कहा कि जब स्थिति सामान्य है तो राज्य में जाने क्यों नहीं दिया जा रहा.
दरअसल, शनिवार को राज्य की स्थिति का जायजा लेने राहुल गांधी समेत अन्य दलों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर पहुंचा लेकिन उन्हें हवाई अड्डे से ही लौटा दिया गया.
कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि उनका रवैया यह है कि कश्मीर में किसी को घुसने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि अगर हालात सामान्य हैं तो सामान्य लोगों के जाने में क्या हर्ज है. अगर सब ठीक है तो उन्हें जाने क्यों नहीं दिया जाता? उन्होंने कहा कि वहां असुविधा क्या होगी, अगर सामान्य हालात हैं तो असुविधा कौन देगा. सरकार की तरफ से ही असुविधा हो रही है. सरकार की तरफ से असुविधा देनी की कोशिश की जा रही है.