दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अगर J-K में हालात सामान्य हैं तो वहां जानें से क्यों रोका जा रहा है : कांग्रेस - तारिक अनवर ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक कश्मीर की स्थिति

जम्मू कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधान खत्म किए जाने के बाद सुरक्षा स्थिति कड़ी कर दी गई थी. मोबाइल-इंटरनेट बंद कर दिए गए थे. हालांकि, धीरे-धीरे राज्य में हालात समान्य हो रहे हैं लेकिन विपक्ष का आरोप है कि राज्य में अभी भी कर्फ्यू जैसे हालात हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 25, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:46 AM IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए हुए 20 से अधिक दिन बीत चुके हैं. राहुल गांधी को और अन्य नेताओं को श्रीनगर से वापस लौटा दिया गया. इस घटना की कांग्रेस ने तीखी आलोचना करते हुए कहा कि जब स्थिति सामान्य है तो राज्य में जाने क्यों नहीं दिया जा रहा.

दरअसल, शनिवार को राज्य की स्थिति का जायजा लेने राहुल गांधी समेत अन्य दलों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर पहुंचा लेकिन उन्हें हवाई अड्डे से ही लौटा दिया गया.

मीम अफजल और तारिक अनवर से बातचीत

कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि उनका रवैया यह है कि कश्मीर में किसी को घुसने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि अगर हालात सामान्य हैं तो सामान्य लोगों के जाने में क्या हर्ज है. अगर सब ठीक है तो उन्हें जाने क्यों नहीं दिया जाता? उन्होंने कहा कि वहां असुविधा क्या होगी, अगर सामान्य हालात हैं तो असुविधा कौन देगा. सरकार की तरफ से ही असुविधा हो रही है. सरकार की तरफ से असुविधा देनी की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें-श्रीनगर से वापस भेजा गया विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल

पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि यह सब कुछ सामान्य है. स्कूल दफ्तर खुल चुके हैं लोग काम पर जाने लगे हैं. वहीं, जब राहुल गांधी ने सवाल किया कि स्थिति ठीक नहीं है, तब राज्यपाल जी ने खुद कहा था कि स्थिति बिल्कुल ठीक है और आप यहां आकर देखें.

पढ़ें-श्रीनगर : राज्यपाल बोले- यहां आकर राजनीति करना सही नहीं

राहुल और जब विपक्षी नेता जब वहां गए तो उन्हें वापस लौटा दिया गया. राज्यपाल और केंद्र सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए थी ताकि कश्मीर की वास्तविक स्थिति से लोगों को अवगत करा सकें. जब राहुल कश्मीर गए, तब उन्हें रोका क्यों जा रहा है?

Last Updated : Sep 28, 2019, 5:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details