दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए - भारतीय मौसम विज्ञान विभाग

दक्षिणी असम के हैलाकंदी जिले में शनिवार की शाम 4.25 बजे मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 दर्ज की गई है. बीते 18 दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों में अब तक भूकंप के 14 झटके महसूस किए जा चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

earthquake tremors in assam
असम में भूकंप

By

Published : Jul 19, 2020, 11:59 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 12:11 PM IST

गुवाहाटी : दक्षिणी असम के हैलाकंदी जिले में मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 दर्ज की गई. हालांकि जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बीते 18 दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के 14 झटके महसूस किए जा चुके हैं. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने (आईएमडी) ने दी है.

अधिकारियों ने बताया कि हालिया झटके असम के हैलाकंदी जिले और आसपास के इलाकों में शनिवार की शाम 4.25 बजे महसूस किए गए. आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप का केंद्र 63 किलोमीटर की गहराई पर था.

पिछले 18 दिनों में अब तक आए पांच बार मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. उसके बाद असम में चार, मेघालय में तीन और अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में एक-एक बार भूकंप आ चुके हैं.

पढ़ें -असम में बाढ़ : लगातार बिगड़ते हालात, 79 लोगों की मौत

करीब 11 लाख की आबादी के साथ देश की दूसरी सबसे कम आबादी वाले राज्य मिजोरम में 22 जून से लगातार भूकंप दर्ज किए गए हैं.

Last Updated : Jul 19, 2020, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details