नई दिल्लीःमेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने एमबीबीएस के लिए विदेश जाने वाले छात्रों को NEET UG 2020 में होने वाली परीक्षा में बैठने से सिर्फ एक बार छूट दी है. प्रवेश परीक्षा 13 सितंबर 2020 को आयोजित की जानी है, जिसके लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ऐसे बाहर जाने वाले उम्मीदवारों को उपस्थित होने से छूट दी गई है.
परिषद ने कहा है कि जब भी अगली परीक्षा आयोजित की जाएगी उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठना होगा.
कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए 31 मई 2020 को होने वाली नीट 2020 की परीक्षा को 27 जुलाई 2020 कर दिया गया और अब इसे बढ़ाकर 13 सितंबर कर दिया गया है. याचिकाकर्ता ने कहा कि जो छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई विदेश में करना चाहते हैं, नीट परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार करने से उनका एक साल बर्बाद हो जाएगा.
इस नोटिस में आगे कहा गया कि विदेशी चिकित्सा संस्थानों में कक्षाएं 15 सितंबर 2020 से शुरू होने की संभावना है और विशेष उम्मीदवार को उस तिथि से पहले अपनी प्रवेश औपचारिकताएं पूरी करने की आवश्यकता है. याचिकाकर्ता ने दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष ये जानकारी दी.