दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अटॉर्नी जनरल ने कहा, मीडिया लंबित मामलों पर कर रहा टिप्पणी - contempt of court

देश के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा है कि सब जुडिस मामलों पर मीडिया द्वारा की जा रही टिप्पणी पर गौर किया जाना चाहिए. उन्होंने यह बात 2009 में अधिवक्ता प्रशांत भूषण द्वारा तहलका को दिए एक साक्षात्कार के मामले की सुनवाई के दौरान कही. मामले पर अगली सुनवाई नवंबर में होगी.

AG on sub judice matters
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Oct 13, 2020, 6:05 PM IST

नई दिल्ली :भारत के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने आज उच्चतम न्यायालय से कहा कि सब जुडिस मामलों पर मीडिया द्वारा की गई टिप्पणी के मामलों पर गौर करने की जरूरत है. सब जुडिस वह मामले होते हैं, जो विचाराधीन हैं.

न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर, बीआर गवई और कृष्ण मुरारी की पीठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के अवमानना मामले की सुनवाई कर रही थी. यह मामला 2009 में भूषण द्वारा तहलका को दिए गए एक साक्षात्कार से जुड़ा है.

पढ़ें-कल फिर आयोजित होगा नीट एग्जाम, सुप्रीम कोर्ट से मिली अनुमति

सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल ने पीठ से कहा की अवमानना के मामलों में कानूनों को निर्धारित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज-कल मीडिया द्वारा लंबित मामलों पर की गई टिप्पणी न्यायाधीशों और जनता की धारणा को प्रभावित करती है.

इस दौरान उन्होंने बेल और राफेल पर छपे लेखों का उदाहरण भी दिया. इस मामले पर सुनवाई नवंबर के पहले सप्ताह में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details