नई दिल्ली : भारत और सऊदी अरब की अर्थव्यवस्थाओं को एक-दूसरे के और नजदीक लाते हुए भारत ने सऊदी अरब में रुपे कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है. रुपे कार्ड सऊदी अरब में भारतीय हज यात्रियों की मदद करेगा. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी 28 व 29 अक्टूबर को सऊदी अरब की अधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह 29 अक्टूबर को रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट समिट (एफआईआई) के तीसरे सत्र में भाग लेंगे और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से मुलाकात भी करेंगे.
पीएम मोदी इस दौरान सऊदी अरब में रुपे कार्ड भी लॉन्च करेंगे. बता दें, यूएई और बहरीन के बाद सऊदी अरब तीसरा खाड़ी देश है, जहां रुपे कार्ड लॉन्च किया जाएगा.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि सऊदी अरब भारत की उर्जा आवश्यकताओं को विश्वसनीय तरीक से पूरा किया है और दिसम्बर 2019 में भारत-सऊदी संयुक्त रूप से नौसेनिक अभ्यास में हिस्सा लेंगे. साथ ही विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि आतंकवाद के संबंध में दोनों देशों में कोई मतभेद नहीं है.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत सऊदी रक्षा कर्मियों को प्रशिक्षित कर रहा है. इनको पुणे, दिल्ली में प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसी क्रम में 26 सऊदी अधिकारी गुजरात के फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के एक पाठ्यक्रम में भी शामिल होने वाले हैं.