दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर मुद्दे पर OIC की किसी बैठक की जानकारी नहीं : विदेश मंत्रालय - कश्मीर मुद्दे पर OIC की किसी बैठक

विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की किसी प्रस्ताविक बैठक के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. उन्होंने यह उम्मीद भी जाहिर की कि भारत और जापान के बीच प्रस्तावित शिखर सम्मेलन की कोई तारीख जल्द तय कर ली जाएगी. जानें विस्तार से...

mea on india japan summit
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 2, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 6:28 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट से अनभिज्ञता जाहिर की है कि कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की कोई बैठक होने वाली है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को यहां सप्ताहिक सवांददाता सम्मेलन में कहा, 'इस रिपोर्ट के बारे में सामने आ रहीं बातें अटकलें हैं. भारत से संबंधित मामले पर ओआईसी की ऐसी किसी भी बैठक के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है.'

मीडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार.

गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच एक समझौता हुआ है. इसके तहत कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए इस्लामिक सहयोग संगठन की बैठक बुलाई जाएगी.

भारत-जापान शिखर सम्मेलन के संदर्भ में रवीश कुमार ने कहा, हम जापानी पक्ष के संपर्क में हैं, हम आशा करते हैं कि बहुत जल्द दोनों देशों के बीच बैठक के लिए तारीख तय कर ली जाएगी.

स्मरण रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे के बीच शिखऱ सम्मेलन असम में 15 से 17 दिसंबर तक प्रस्तावित था. लेकिन सीएए और एनआरसी के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के चलते इसे स्थगित करना पड़ा था.

इसी कड़ी में नागरिकता संशोधन कानून पर सवाल देते हुए रवीश कुमार ने कहा, 'हमने सभी भौगोलिक क्षेत्र से जुड़े देशों की सरकारों को सीएए और एनआरसी के बारे में अपने मिशनों को जानकारी साझा करने के लिए लिखा है.'

इसे भी पढ़ें- विशेष लेख : 2019 में कैसी रही भारतीय विदेश नीति

भगोड़े आर्थिक अपराधी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के सवाल पर रवीश कुमार ने कहा, 'नीरव मोदी के दोनों मामलों पर मुकदमा चल रहे हैं, जिसकी सुनवाई लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है. हम भारत के लिए नीरव मोदी के जल्द प्रत्यर्पण को सुनिश्चित करने के लिए सभी साक्ष्यों को पेश कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'हमने एंटीगा और बरबुडा सरकार से अनुरोध किया है कि वे कानूनी कार्रवाई में तेजी लाएं ताकि मेहुल चोकसी के भारत में प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो सकती है.'

Last Updated : Jan 2, 2020, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details