दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत का करारा जवाब, बौखलाया पाक- समझौता ट्रेन रद्द, भारतीय सिनेमा पर रोक - pakistan reaction

कश्मीर मसले पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया का भारत ने कहा है कि यह हमारा आतंरिक मामला है. यह आगे भी रहेगा. 'भारत सरकार पाकिस्तान द्वारा घोषित कदमों की निंदा करती है. पाक ने समझौता ट्रेन भी रद्द कर दिया. साथ ही उसने भारतीय सिनेमा पर भी रोक लगा दिया है.

डिजाइन इमेज. (विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाक पीएम इमरान खान)

By

Published : Aug 8, 2019, 2:08 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 7:05 PM IST

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की ओर से भारत के राजनयिक स्तर में कटौती करने सहित अन्य कदमों को दुनिया के सामने द्विपक्षीय संबंधों की चिंताजनक तस्वीर पेश करने का प्रयास करार दिया. साथ ही मंत्रालय ने कहा कि अनुच्छेद 370 से जुड़ा, हाल का सम्पूर्ण घटनाक्रम पूरी तरह से भारत का आतंरिक मामला है.

कश्मीर मसले को लेकर पाकिस्तान बेचैन हो उठा है. वह भारत के खिलाफ लगातार फैसला लेता जा रहा है. अब उसने पाकिस्तान में भारतीय सिनेमा पर बैन लगा दिया है. भारतीय रेल के सूत्रों के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को पाक की तरफ से रोके जाने के बाद भारतीय चलक दल के सदस्य और गार्ड सुरक्षा देते हुए ट्रेन को लेकर वाघा बॉर्डर से अटारी के लिए रवाना हुए.

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'आज दोपहर बाद दो बजकर 14 मिनट पर हमें पाकिस्तानी अधिकारियों से सूचना मिली तो हमने उन्हें आश्वस्त किया कि सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है और ट्रेन यहां आनी चाहिए. हालांकि, हमने उन्हें यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय चालक दल के सदस्य और गार्ड इसे सुरक्षा देते हुए वाघा से अटारी तक ले जायेंगे.'

पाक ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रद्द की
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक फिरदौस आशिक का कहना है कि पाकिस्तानी सिनेमाघरों में बॉलीवुड सिनेमा पर रोक लगाई गई है. अब वहां भारत से बनने वाली कोई भी पिक्चर प्रदर्शित नहीं होगी.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत का संविधान हमेशा से सम्प्रभु मामला रहा है और आगे भी रहेगा . इस अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर क्षेत्र की चिंताजनक तस्वीर पेश करने की चाल कभी सफल नहीं होगी.
समझौता एक्सप्रेस रद्द होने से यात्री परेशान
मंत्रालय ने कहा, 'भारत सरकार कल पाकिस्तान द्वारा घोषित कदमों की निंदा करती है और उस देश से इसकी समीक्षा करने को कहती है ताकि सामान्य राजनयिक चैनल को बनाये रखा जा सके.'
अंतिम सूचना मिलने तक भारतीय चालक दल ने ट्रेन को वाघा से अटारी के लिए रवाना किया और जल्दी ही इसके अटारी पहुंचने की उम्मीद है.

समझौता एक्सप्रेस में छह शयनयान डिब्बे और एक एसी 3-टियर का डिब्बा है. शिमला समझौते के तहत इस ट्रेन सेवा की शुरूआत 22 जुलाई 1976 को की गयी थी .

गौरतलब है कि भारत की तरफ से यह ट्रेन दिल्ली से अटारी के बीच जबकि पाकिस्तान की ओर से यह लाहौर से वाघा के बीच चलती है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने उन खबरों को देखा है जिनमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर कुछ एकतरफा फैसला किया है. इसमें हमारे राजनयिक संबंधों के स्तर में कटौती करना शामिल है.

मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से उठाये गए इन कदमों का मकसद स्पष्ट रूप से दुनिया के सामने हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लेकर चिंताजनक तस्वीर पेश करना है. पाकिस्तान ने जो कारण बताये हैं, वे जमीनी हकीकत के साथ मेल नहीं खाते.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार और देश की संसद द्वारा हाल में लिये गए फैसले जम्मू कश्मीर में विकास के लिये अवसर सृजित करने की प्रतिबद्धता से जुड़े हैं जिनमे पहले संविधान का एक अस्थायी प्रावधान आड़े आ रहा था .
बयान में कहा गया है कि इस फैसले के मद्देनजर लैंगिक, सामाजिक, आर्थिक भेदभाव को दूर किया जा सकेगा और जम्मू कश्मीर के सभी लोगों की आजीविका की संभावनाओं को बेहतर बनाया जा सकेगा .

मंत्रालय ने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि जम्मू कश्मीर से जुड़े ऐसे घटनाक्रम को पाकिस्तान में नकारात्मक नजरिये से देखा जाता है और इन भावनाओं को सीमा पार से जारी आतंकवाद को उचित ठहराने के लिये किया जाता है .
गौरतलब है कि भारत के साथ द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों को कमतर करने का फैसला करने के कुछ ही देर बाद बुधवार को पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित कर दिया था.
पाकिस्तान ने यह कदम प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में यहां हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक के बाद उठाया है, जिसमें भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को तोड़ने और "द्विपक्षीय संबंधों" की समीक्षा का भी फैसला लिया गया.

समझौता एक्सप्रेस पर पाक का स्टैंड

समझौता ट्रेन पाकिस्तान ने रद्द कर दिया है. लेकिन भारतीय रेल अधिकारी ने कहा है कि उसे ऐसी जानकारी नहीं है. पाकिस्तान ने सुरक्षा को लेकर आपत्ति जताई थी, वह चिंता दूर कर दी गई है. लिहाजा भारत की ओर से ट्रेन चलेगी. पाकिस्तान भी अपनी ओर से ट्रेन भेजेगा. हालांकि पाकिस्तान के रेल मंत्री ने साफ कर दिया है कि समझौता ट्रेन को फिलहाल रोक दिया गया है.

Last Updated : Aug 8, 2019, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details