दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है पाकिस्तान : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय की तरफ से की गई प्रेस ब्रीफिंग में प्रवक्ता अुनराग श्रीवास्तव ने कई मुद्दों पर जानकारी दी. भारत में हुए आतंकवादी हमलों पर विश्वसनीय कार्रवाई न करने के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव

By

Published : Aug 27, 2020, 8:34 PM IST

हैदराबाद :प्रेस ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय ने कहा कि पुलवामा हमले की चार्जशीट डेढ़ साल की जांच के बाद दायर की गई थी. यह बढ़ते आतंकवाद की तरफ विश्व का ध्यान दिलाने और इसके दोषियों को सजा दिलाने के लिए दायर किया गया है.

पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी. इसके सरगना पाकिस्तान में हैं. यह अफसोसजनक है कि मुख्य आरोपी मसूद अजहर ने पाकिस्तान में पनाह ले रखी है. हमने पाकिस्तान को पर्याप्त साक्ष्य साझा किए हैं, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है.

विदेश मंत्रालय ने यह भी याद दिलाया कि 2008 के मुंबई हमलों के अपराधियों के खिलाफ पाकिस्तान ने अभी तक कोई विश्वसनीय कार्रवाई नहीं की है.

विदेश मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि एक सितंबर से वंदे भारत मिशन के छठे चरण की शुरुआत होगी. विदेश में मिशन की मांग के आकलन के आधार पर इसकी शुरुआत की जाएगी और इसके लिए एयर इंडिया समूह और प्राइवेट केरियर द्वारा उड़ानों को पुनर्निर्धारित किया जा रहा है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पिछले हफ्ते डब्ल्यूएमसीसी की अठारहवीं बैठक के दौरान भारत और चीन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में मौजूदा स्थिति पर स्पष्ट विचारों का गहन आदान-प्रदान किया था. दोनों पक्षों ने पुन: पुष्टि की है कि वे पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी से अपने सैनिकों का पूर्ण विस्थापन के लिए ईमानदारी से करना जारी रखेंगे.

यह भी पढ़ें - विदेश मंत्री ने स्वीकारा, 1962 के संघर्ष के बाद लद्दाख में गंभीर स्थिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details