नई दिल्ली : पाकिस्तान ने भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए उच्चायुक्त को आज दूसरी बार काउंसलर एक्सेस दे दिया है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में भारतीय अधिकारी ने यह जानकारी दी. हालांकि इस दौरानपाकिस्तान ने राजनयिक अधिकारियों को कुलभूषण जाधव से बेरोक-टोक और बिना शर्त मुलाकात नहीं करने दी.
इससे पहले भारत ने पाकिस्तान से बिना शर्त संपर्क करने की मांग की थी. पाकिस्तान बार-बार इससे इनकार करता रहा है.
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान द्वारा मृत्युदंड की सजा पाए भारतीय नागरिक कुलभूषण तक राजनियक पहुंच दिए जाने पर कहा कि खुलकर बातचीत करने का मौका नहीं दिया गया.
कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान द्वारा काउंसलर एक्सेस मिलने पर भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारी जोहेब नरेश ने कहा है कि पाकिस्तान ने राजनयिक अधिकारियों को कुलभूषण जाधव से बेरोक-टोक और बिना शर्त मुलाकात नहीं करने दी.