नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने कश्मीर मुद्दे पर दो टूक जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय ने प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि कश्मीर पर हमारा रुख स्पष्ट और स्थिर है.
रवीश ने कहा कि यह भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मामला है. उन्होंने कहा कि मामले द्विपक्षीय तरीके से सुलझाए जाने चाहिए, वार्ता के लिए माहौल तैयार करना पाकिस्तान का दायित्व है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कश्मीर मुद्दे को फिर से उठाने पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि कश्मीर मुद्दे और तीसरे पक्ष की मध्यस्थता पर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट और सुसंगत रही है. विदेश मंत्रालय दोहराता है कि इस मामले में किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है.
गौरतलब है कि दावोस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि वाशिंगटन कश्मीर के मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच घटनाक्रम पर 'करीबी नजर' रख रहा है. उन्होंने यहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ मुलाकात में एक बार फिर दोनों पड़ोसी देशों के बीच विवाद को सुलझाने में 'मदद' की बात कही थी.