दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत व अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता 18 दिसम्बर को वाशिंगटन में - टू प्लस टू वार्ता

भारत और अमेरिका के बीच दूसरी टू प्लस टू वार्ता 18 दिसम्बर को वाशिंगटन में होगी, जिसमें दोनों देश रणनीतिक संबंधों के सभी पहलुओं का जायजा लेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इस वार्ता में भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
रवीश कुमार

By

Published : Dec 12, 2019, 10:28 PM IST

नई दिल्ली : भारत और अमेरिका के बीच दूसरी टू प्लस टू वार्ता 18 दिसम्बर को वाशिंगटन में होगी, जिसमें दोनों देश रणनीतिक संबंधों के सभी पहलुओं का जायजा लेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार की प्रेस कांफ्रेंस.

भारत-जापान शिखर सम्मेलन 15 से 17 दिसंबर तक गुवाहाटी में होगा या नहीं, इस पर रवीश ने कहा कि उनके पास साझा करने के लिए कोई जानकारी नहीं है.

नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की टिप्पणी का जिक्र करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामले में टिप्पणी करने के बजाय अपने देश में अल्पसंख्यकों के साथ सलूक पर ध्यान देना चाहिए.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार की प्रेस कांफ्रेंस.

पढ़ें-श्रीलंका की नई सरकार के साथ काम करने को तैयार है भारत : विदेश मंत्रालय

यह पूछे जाने पर कि बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमेन की रद हुई भारत यात्रा उस देश के अल्पसंख्यकों के साथ किए गए सलूक की आलोचना का एक परिणाम था, उन्होंने कहा, 'हमने ऐसा कभी नहीं कहा कि बांग्लादेश में मौजूदा सरकार के कार्यकाल के दौरान वहां धार्मिक उत्पीड़न था.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details