दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लद्दाख सीमा विवाद पर भारत की दो टूक- यथास्थिति में कोई भी बदलाव स्वीकार नहीं

विदेश मंत्रालय ने चीन के साथ सीमा विवाद पर कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखना हमारी द्विपक्षीय संबंधों का आधार है. मंत्रालय ने कहा कि हमारी आशा है कि चीन हमारे साथ मिलकर गंभीरता से तनाव को कम करने और गतिरोध को समाप्त करने के लिए काम करेगा.

mea-on-dispute-with-china
अनुराग श्रीवास्तव .

By

Published : Jul 23, 2020, 8:57 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने चीन के साथ सीमा विवाद पर कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखना हमारी द्विपक्षीय संबंधों का आधार है.

मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी आशा है कि चीन हमारे साथ मिलकर गंभीरता से तनाव को कम करने और गतिरोध को समाप्त करने के लिए काम करेगा.

श्रीवास्तव ने कहा कि भारत-चीन सीमा मामले पर सलाह एवं समन्वय के लिए एक और बैठक जल्दी होने की संभावना है.

मंत्रालय ने कहा कि भारत वास्तविक नियंत्रण रेखा का पालन करने और उसका सम्मान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और वह यथा स्थिति में बदलाव के किसी भी प्रयास को स्वीकार नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details