दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलकायदा चीफ की धमकी पर MEA का मुंहतोड़ जवाब: हमारी सेनाएं जवाब देने में सक्षम

आतंकी संगठन अल कायदा प्रमुख के भारत विरोधी वीडियो को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है. जानें क्या कहा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने......

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार.

By

Published : Jul 11, 2019, 6:28 PM IST

नई दिल्ली: आतंकी संगठन अल कायदा के प्रमुख आयमान अल जवाहिरी ने एक वीडियो जारी करके कश्मीर को लेकर भारत को धमकी दी है. इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारी सेनाएं इस तरह के खतरों से निपटने में सक्षम हैं.

जानकारी देते रवीश कुमार.

अपने साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'अल-कायदा संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित आतंकवादी संगठन है. अल-जवाहिरी एक संयुक्त राष्ट्र नामित आतंकवादी है. हमारी सेनाएं ऐसे खतरों से डरती नहीं हैं. वे हमारी रक्षा करने में काफी सक्षम हैं.'

आतंकी संगठन अल कायदा प्रमुख आयमान अल जवाहिरी.

अल-जवाहिरी ने14 मिनट का लंबा वीडियो जारी किया है, जिसमें कश्मीरी युवाओं को भारतीय सेना पर निरंतर हमले करने के लिए कहा गया है.

यह मैसेज अलकायदा के मीडिया विंग अल शबाब ने जारी किया था. जवाहिरी ने यह भी बताया कि किस तरह से पाकिस्‍तान कश्‍मीर में सीमापार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.

पढ़ें: वित्त मंत्रालय में मीडिया पर 'पाबंदी' से सीतारमण का इनकार, गिल्ड ने कहा 'मनमाना फैसला'

अल-कायदा की ओर से जारी संदेश का शीर्षक है, 'कश्‍मीर को न भूलें.' अपने संदेश में जवाहिरी ने कहा, 'मैं समझता हूं कि कश्‍मीर में मुजाहिद्दीन को वर्तमान स्‍तर पर केवल भारतीय सेना और सरकार पर हमले पर फोकस करना चाहिए. इससे भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था कमजोर होगी और उसे कामगारों और सामानों की कमी होगी.'

जवाहिरी ने जहां हाल ही में मारे गए आतंकवादी जाकिर मूसा का जिक्र नहीं किया लेकिन अंसार गजवत-उल-हिंद के इस संस्‍थापक की तस्‍वीर स्‍क्रीन पर दिखाई दी. मूसा कश्‍मीर घाटी में अलकायदा का चीफ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details