नई दिल्ली : भारत सरकार कोरोना से निपटने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रही है. भारत ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से एक दक्षिण कोरियाई कंपनी के साथ 5 लाख कोरोना परीक्षण किट खरीदने और आपूर्ति करने के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.
इसके अलावा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में लगभग दो दर्जन उड़ानें चीन के पांच शहरों से भारत के लिए रवाना हुईं हैं, जिनमें लगभग 400 टन चिकित्सा, जिसमें आरटी-पीसीआर परीक्षण किट, रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट, पीपीई किट, थर्मामीटर आदि शामिल हैं.