दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत 2007 में ही था एंटी-सैटेलाइट मिसाइल से लैस, लेकिन नहीं थी राजनीतिक इच्छाशक्ति: माधवन नायर - इसरो

ISRO के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता माधवन नायर ने 'मिशन शक्ति' के लिये पीएम मोदी की तारीफ की. मिशन को मोदी का साहसिक निर्णय बताया. उन्होंने कहा कि भारत के पास एंटी-सैटेलाइट मिसाइल क्षमता एक दशक पहले से ही थी.

ISRO के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता माधवन नायर (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 27, 2019, 7:38 PM IST

हैदराबाद: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व अध्यक्ष माधवन नायर ने 'मिशन शक्ति' पर बयान दिया. उन्होंने इसे पीएम मोदी का साहसिक निर्णय बताया. नायर ने कहा कि भारत के पास एंटी-सैटेलाइट मिसाइल क्षमता एक दशक पहले से थी, लेकिन उस वक्त इसे प्रदर्शित करने की राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव था. बता दें, माधवन अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

माधवन नायर ने कहा कि जब चीन ने 2007 में एक मिसाइल प्रक्षेपित कर एक पुराने मौसम उपग्रह को नष्ट कर दिया था, उस वक्त भारत के पास ऐसे ही मिशन को अंजाम देने की प्रौद्योगिकी थी.

नायर ने बताया, ''अब (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदीजी ने पहल की है. उनमें राजनीतिक इच्छाशक्ति और यह कहने का साहस है कि हम ऐसा करेंगे. हमने अब यह पूरी दुनिया को दिखा दिया है.''

गौरतलब है कि नायर 2003 से 2009 तक इसरो एवं अंतरिक्ष आयोग के प्रमुख रहे और अंतरिक्ष विभाग के सचिव के तौर पर भी सेवाएं दी.

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत 2007 में ही एंटी-सैटेलाइट मिसाइल क्षमता प्रदर्शित कर सकता था, इस पर नायर ने कहा, ''निश्चित तौर पर. लेकिन आगे कदम बढ़ाने के राजनीतिक निर्णय के अभाव में ऐसा नहीं किया जा सका.''

उन्होंने कहा, ''अब मोदीजी ने साहसिक रूप से यह निर्णय किया.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details