दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली सरकार से बकाया पैसे मांगने के लिए एमसीडी ने लगवाए होर्डिंग

दिल्ली सरकार से अपना बकाया फंड मांगने के लिए अब एमसीडी ने साउथ दिल्ली की तमाम बड़ी-बड़ी साइट पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हैं, जिसमें दिल्ली सरकार से एमसीडी के बकाया के 13 हजार करोड़ रुपए मांगे जा रहे हैं.

By

Published : Nov 4, 2020, 7:07 AM IST

एमसीडी ने लगवाए होर्डिंग
एमसीडी ने लगवाए होर्डिंग

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार से अपना बकाया फंड मांगने के लिए अब दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक नया हथकंडा अपनाया है. एमसीडी ने साउथ दिल्ली के तमाम बड़ी-बड़ी साइट पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हैं, जिसमें दिल्ली सरकार से एमसीडी के बकाया के 13 हजार करोड़ रुपये मांगे जा रहे हैं.

होर्डिंग लगाकर फंड मांग रही एमसीडी
एमसीडी दिल्ली सरकार से अपने फंड को मांगती आ रही हैं, लेकिन इस बार फंड मांगने के लिए अब एमसीडी ने दिल्ली के तमाम इलाकों में इसी तरीके के होर्डिंग लगाए हैं, जिसमें कि दिल्ली सरकार से 13 हजार करोड़ की मांग की जा रही है, जोकि एमसीडी के बकाया है.

सरकार से बकाया पैसे मांगने के लिए MCD ने लगवाए बड़े बड़े होर्डिंग

एमसीडी का कहना है कि हम ये होर्डिंग इसलिए सड़कों पर लगाए हैं, क्योंकि केजरीवाल हर चीज के लिए विज्ञापन करते हैं तो हम उन्हीं के तरीके से अपना फण्ड तेरह हजार करोड़ रुपये मांग रहे हैं, जिससे रुके हुए विकास कार्यों को पूरी की जा सके. अगर केजरीवाल इस पर भी नहीं माने तो हम जनता के साथ सड़कों पर उतरेंगे और और अपने हिस्से का फंड लेकर रहेंगे.

यह भी पढ़ें-अनूठी लोककला का पर्व है करवा चौथ, जानें पारंपरिक कथाएं

पुरानी है लड़ाई
दिल्ली सरकार और एमसीडी की लड़ाई पुरानी है. दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. इस बार तीनों एमसीडी केजरीवाल सरकार पर आरोप लगा रहीं हैं कि तीनो निगमों के कुल तेरह हजार करोड़ रुपये दिल्ली सरकार पर बकाया हैं. जिसके कारण वो विकास का काम नहीं कर पा रहे हैं, जिसको लेकर कई बार धरने प्रदर्शन भी हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details