दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन बढ़ाने का स्वागत करेगी बसपा : मायावती - mayawati lockdown

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि कोरोना के घातक प्रकोप की वजह सरकार अगर लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लेती है तो बसपा इसका स्वागत करेगी. उन्होंने सरकार से गरीबों, कमजोर तबकों, मजदूरों व किसानों आदि के हितों व इनकी मदद का जरूर ध्यान रखने की अपील की. पढ़ें पूरी खबर...

mayawati to support extension in lockdown
बसपा अध्यक्ष मायावती

By

Published : Apr 11, 2020, 11:46 PM IST

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि कोरोना के घातक प्रकोप की वजह सरकार अगर लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लेती है तो बसपा इसका स्वागत करेगी.

मायावती ने ट्वीट के माध्यम से कहा, 'कोरोना वायरस के घातक प्रकोप की वजह से देश में जारी 21-दिवसीय लॉकडाउन को, इसकी हर स्तर पर गहन समीक्षा करके व व्यापक जनहित का भी पूरा-पूरा ध्यान रखकर यदि केन्द्र सरकार इसे और आगे बढ़ाने का कोई फैसला लेती है तो बसपा इसका स्वागत करेगी.'

उन्होंने आगे लिखा कि 'केन्द्र व राज्य सरकारों से भी अपील है कि वह इस राष्ट्रीय संकट की घड़ी में जाति, धर्म व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर व कोई भी फैसला लेते समय खासकर गरीबों, कमजोर तबकों, मजदूरों व किसानों आदि के हितों व इनकी मदद का जरूर ध्यान रखें.'

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि 'कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, सफाई व पुलिसकर्मियों तथा अप्रत्यक्ष तौर पर ऐसी देशसेवा में लगे सभी लोगों के हर प्रकार के बचाव व पारिवारिक सुरक्षा आदि के लिए भी केन्द्र व राज्य सरकारों को काफी तत्पर दिखना चाहिये ताकि इनकी हौंसला अफजाई होती रहे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details