नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा 2019 का चुनाव हार रही है. ऐसा प्रतीत होता है कि आरएसएस ने भी बीजेपी का समर्थन करना बंद कर दिया है.
मायावती ने आगे बताया कि अधूरे चुनावी वादों और जनता के आंदोलन को देखते हुए, आरएसएस के स्वंयसेवकों को काम में नहीं लगाया जा रहा है. इसी बात ने पीएम मोदी को परेशान कर रखा है.
लोकसभा चुनाव की लड़ाई का आखिरी पड़ाव आर-पार की जंग के साथ आगे बढ़ रहा है. मायावती ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी घबराए हुए हैं. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) ने भी उनका साथ छोड़ दिया है.
मायावती ने ट्वीट कर इस तरह की टिप्पणी की है.
बसपा प्रमुख ने लिखा कि जनता को बरगलाने के लिए देश ने अबतक कई नेताओं को सेवक, मुख्यसेवक, चायवाला व चौकीदार आदि के रूप में देखा है. अब देश को संविधान की सही कल्याणकारी मंशा के हिसाब से चलाने वाला शुद्ध पीएम चाहिए, जनता ने ऐसे बहरुपियों से बहुत धोखा खा लिया है, अब आगे धोखा खाने वाली नहीं.
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इशारों में ही सही, प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि रोडशो व जगह-जगह पूजा-पाठ एक नया चुनावी फैशन बन गया है, जिसपर भारी खर्चा किया जाता है. आयोग द्वारा उस खर्चे को प्रत्याशी के खर्च में शामिल करना चाहिए और यदि किसी पार्टी द्वारा उम्मीद्वार के समर्थन में रोडशो आदि किया जाता है तो उसे भी पार्टी के खर्च में शामिल किया जाना चाहिये.
पढ़ें:देखें कैसे जनता से मिलने के लिए बैरिकेड से कूद गईं प्रियंका गांधी
मायावती ने सोमवार को कहा था कि भाजपा की महिला नेता उनके पतियों के पीएम मोदी से करीबी से घबराती हैं. उनका कहना है कि उन महिलाओं को डर है कि कहीं पीएम मोदी उन्हें भी अपनी पत्नी की तरह अपने पतियों से अलग ना करवा दें.