लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर "नीच राजनीति" में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी दल ने दलित वोटों को विभाजित करने के लिए वाराणसी लोकसभा सीट से भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को मैदान में उतारा है.
रविवार कोमायावती ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर को बसपा में शामिल होने में भरपूर मदद की, लेकिन सफल नहीं हो पाई. उन्होंने बीजेपी परनिरंकुश, दलित विरोधी,ओबीसी और अल्पसंख्यक विरोधीहोने के आरोप लगाए.
पढ़ें-मोदी ने 'झूठ' के प्रचार में फूंके ₹4 हजार करोड़ : कांग्रेस
मायावती ने कहा कि देशहित के लिए यह बहुत जरुरी है कि भाजपा को सत्ता से दूर रखा जाए. उन्होंनेयह भी कहा कि अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक है कि दलित अपना वोट बेकार ना करें.
मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा दलित वोटों को विभाजित करने और लाभ उठाने के इरादे से, भाजपा ने वाराणसी से भीम आर्मी के प्रमुख को मैदान में उतारना भाजपा की साजिश है. जो भाजपा की दलित विरोधी सोच को दर्शाता है.
बता दें कि इसी महीने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद 'रावण' ने वाराणसी से संसदीय सीट से लोक सभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. वर्तमान मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सीट से निर्वाचित हैं.