नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मोदी ने राजनीतिक फायदे के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दिया है, ऐसे व्यक्ति से यह कैसे उम्मीद की जा सकती है कि वह दूसरों की बीवियों का सम्मान करें.
मायावती ने कहा कि पीएम मोदी अलवर गैंगरेप मामले पर गंदी राजनीति खेलने की कोशिश कर रहे हैं. वो चाहते हैं कि इस मामले में उन्हें राजनीतिक फायदा मिले. यह बेहद शर्मनाक है.
उन्होंने कहा, 'अलवर गैंगरेप मामले पर पीएम मोदी खामोश रहे. वह इस पर गंदी राजनीति खेलने की कोशिश कर रहे हैं ताकि चुनावों में उनकी पार्टी को फायदा हो सके. यह बेहद शर्मनाक है.'
मायावती यही नहीं रुकीं, उन्होंने मोदी पर निजी हमला किया. उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी को राजनीतिक लाभ के लिए छोड़कर गए, वह दूसरों की बहनों और पत्नियों का सम्मान कैसे कर सकते हैं.