दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मायावती ने मोदी को बताया 'धन्नासेठों का चौकीदार' - mayawati attacks PM modi

मायावती ने एक बार फिर पीएम मोदी वार करते हुए उन्हे धन्नासेठों का चौकीदार बताया है. साथ ही कहा कि मोदी वोट मांगने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे.

मायावती, बसपा सुप्रीमो.

By

Published : May 7, 2019, 7:56 PM IST

नई दिल्ली/जौनपुर: बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह 'धन्नासेठों के चौकीदार' हैं. जनता से किए वादों का हवाला देते हुए कहा कि मोदी वोट मांगने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे.

मायावती ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, 'इस चुनाव में भाजपा देश की सत्ता से बाहर होने जा रही है. भाजपा ने 2014 चुनाव के समय गरीबों और मध्यमवर्गीय लोगों से किये गये वायदे पूरे नहीं किये.'

पढ़ें:ममता बोलीं, 'मुझे मोदी को ...थप्पड़ मारने का मन करता है'

उन्होंने कहा कि जनता को अब पूछना चाहिए कि 2014 के वादे क्या हुए. फिर मोदी वोट मांगने की हिम्मत नहीं जुटा सकेंगे.

उन्होंने मोदी पर धन्नासेठों को माला माल करने का आरोप लगाने के साथ ही उनके जीएसटी एवं नोट बन्दी के निर्णय को भ्रष्टाचार का जनक बताया. रक्षा सौदे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है. आज देश में आतंकवादी हमले हो रहे हैं और सरकार सेना के शौर्य को भुनाने में जुटी हुई है.

पढ़ें:प्रियंका ने मोदी की तुलना 'दुर्योधन' से की, बताया 'अहंकारी'

मायावती ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल दलित विरोधी हैं और अपर कास्ट के पोषक हैं. इनसे सावधान रहने की जरूरत है.

उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ा हुआ है. कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. केन्द्र में यदि गठबंधन की सरकार बनी तो देश के गरीबों को स्थाई रोजगार देने की व्यवस्था हमारी सरकार करेगी.

बता दें, मंगवार को सपा अध्यक्ष, अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती जौनपुर पहुंचे थे. यहां दोनों ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान दोनों ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details