नई दिल्ली/ लखनऊ: अमेठी और रायबरेली संसदीय सीटों को बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने कांग्रेस के दोनों सर्वोच्च नेताओं के लिए छोड़ा है. ये कहना है बसपा सुप्रीमो मायावती का. उन्होंने समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल के साथ बने महागठबंधन के जनहित में काम करने की बात कही है.
मायावती ने कहा कि हमने देश में जनहित में खासकर बीजेपी- आरएसएस वादी ताकतों को कमजोर करने के लिए उत्तर प्रदेश को राय बरेली और अमेठी की सीट इसलिए छोड़ दी ताकि कांग्रेस के दोनों सर्वोच्च नेता दोनों सीटों पर चुनाव लड़ें .