लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार विकास दुबे कांड की आड़ में राजनीति नहीं बल्कि जनविश्वास की बहाली के लिए मजबूत तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई करे.
मायावती ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश सरकार अब खासकर विकास दुबे कांड की आड़ में राजनीति नहीं बल्कि इस संबंध में जनविश्वास की बहाली हेतु मजबूत तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई करे तो बेहतर है.'
उन्होंने कहा, 'सरकार ऐसा कोई काम नहीं करे जिससे अब ब्राह्मण समाज भी यहां अपने आपको भयभीत, आतंकित व असुरक्षित महसूस करे.'
मायावती ने कहा कि बसपा का मानना है कि किसी गलत व्यक्ति के अपराध की सजा के तौर पर उसके पूरे समाज को प्रताड़ित व कटघरे में नहीं खड़ा करना चाहिए, इसीलिए कानपुर पुलिस हत्याकांड के आरोपी विकास दुबे व उसके गुर्गों के जुर्म को लेकर उसके समाज में भय व आतंक की जो चर्चा गर्म है, उसे दूर करना चाहिए.
पढ़ें-महाराष्ट्र : विकास दुबे के दो साथियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध अभियान की आड़ में छांट-छांट कर दलित, पिछड़े व मुस्लिम समाज के लोगों को निशाना बनाना, यह भी काफी कुछ राजनीति से प्रेरित लगता है जबकि सरकार को इन सब मामलों में पूरे तौर पर निष्पक्ष व ईमानदार होना चाहिए, तभी प्रदेश अपराध-मुक्त होगा.
कानपुर में कुख्यात अपराधी विकास दुबे के घर पर दबिश देने गए पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया गया था, जिसमें आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे. उज्जैन से कानपुर लाये जाते समय शुक्रवार को मुठभेड़ में विकास दुबे मारा गया था.