दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अब मायावती ने 'अली' और 'बजरंगबली' पर दे डाला बयान - योगी आदित्यनाथ

योगी के बजरंग बली पर विश्वास होने की बात कहने के बाद आजम खान ने 'बजरंग अली' का नया नारा दे डाला और अब इसमें मायावती भी कूद पड़ी हैं. क्या कहा माया ने पढ़ें पूरी खबर.

बसपा सुप्रीमो मायावती. (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 13, 2019, 4:34 PM IST

नई दिल्ली: बसपा सुप्रीमो मायावती एक बार फिर चर्चा में हैं. मायावती ने कहा है, 'अगर कांग्रेस, एसपी और बीएसपी को 'अली' पर विश्वास है तो हमें 'बजरंग बली' पर विश्वास है.' उन्होंने कहा कि हमारे अली और बजरंग बली दोनों हैं.

सपा नेता आजम खान के ‘बजरंग अली’ का नया नारा देने के बाद मायावती ने ये बात कही.

मायावती ने 'अली' और 'बजरंगबली' पर दिया बयान.

मायावती ने कहा, 'हमारे अली भी हैं और बजरंग बली भी. हमें बजरंग बली इसलिए चाहिए, क्योंकि ये मेरी दलित जाती से जुड़े हैं, इनकी जाति की खोज मैंने नहीं की, बल्कि खुद यूपी सीएम ने की है.'

पढ़ें:ममता की सीधी अपील, CPM और CONG को वोट नहीं दें

उन्होंने कहा कि मैं योगी की आभारी हूं. अली और बजरंग बली के गठजोड़ से एक अच्छा रिजल्ट सामने आने वाला है.

गौरतलब है कि सपा नेता और रामपुर से लोकसभा प्रत्याशी आजम खान ने बीते रोज एक रैली को संबोधित किया था. वहां उन्होंने ‘बजरंग अली’ का नया नारा दिया. जनसभा में पहुंचे लोगों ने भी आजम के साथ 'बजरंग अली' का नारा लगाया.

आजम खान ने कहा, 'आपस के रिश्ते को अच्छा करो, अली और बजरंग में झगड़ा मत कराओ, मैं तो एक नाम देता हूं बजरंग अली.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details