दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बैठक में मायवती ले सकती है अहम फैसले, उपचुनावों पर होगी नजर - लखनऊ

मायावती ने अपने आवास पर सांसदों और पार्टी के अहम नेताओं की बैठक बुलाई है. आने वाले विधानसभा को देखते हुए कई अहम फैसले इस बैठक में लिए जाएंगे.

मायावती.

By

Published : Jun 23, 2019, 1:21 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 2:47 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ: बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज बैठक बुलाई है. इसमें पार्टी के नेताओं से लेकर सांसद तक पहुंचे हैं. इस बैठक में नए सिरे रणनीति तैयार की जाएंगी. बैठक का आयोजन मायावती के आवास पर किया गया है. जहां सभी नेता पहुंच गए हैं और बैठक जारी है. इस दौरान कुछ फैसले सामने आ गए हैं

दानिश अली को लोकसभा में बसपा के नेता के रूप में चुना गया है. आनंद कुमार को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया. आकाश आनंद और रामजी गौतम बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक के तौर पर चुने गए हैं.

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय स्तर की बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में चल रही है. इस बैठक में और भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की उम्मीद की जा रही है. इसके साथ ही कई राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति भी बनाई जाएगी.

नेता बैठक में भाग लेने पहुंचे.

इस बैठक में राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के सभी पदाधिकारी और जोनल कोऑर्डिनेटर पहुंचे हैं. बैठक में बहुजन समाज पार्टी के विस्तार करने, नई रणनीति बनाने, उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तैयारियों और पार्टी में बदलाव सबसे प्रमुख मुद्दे हैं.

पार्टी कार्यालय में बैठक शुरू
⦁ बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हो रही बैठक में पूरे देश के पदाधिकारी शामिल हुए.
⦁ इसमें उत्तर प्रदेश के सभी मंडल कोऑर्डिनेटरों को भी बुलाया गया है.
⦁ बताया जा रहा है कि इस बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती आगामी चुनावों की रणनीति तैयार करेंगी.
⦁ इसमें यूपी के 12 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव समेत महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव मुख्य होंगे
⦁ पार्टी के चुनावी परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ बड़े पदाधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है.
⦁ इसके साथ ही कुछ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी देकर उनका हौसला भी बढ़ाया जाएगा.
⦁ फिलहाल इस कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों का प्रवेश बंद कर दिया गया है.

Last Updated : Jun 23, 2019, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details