लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर पर षड्यंत्र के तहत बसपा के मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है और लोगों से अपील की कि वे ऐसे स्वार्थी तत्वों से होशियार रहें.
मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'दलितों का मानना है कि भीम आर्मी का चंन्द्रशेखर, विरोधी पार्टियों के हाथों खेलकर खासकर उन राज्यों में जहां बसपा मजबूत है, षड्यन्त्र के तहत चुनाव के करीब वहां पार्टी के वोटों को प्रभावित करने वाले मुद्दे पर प्रदर्शन आदि करके जबरन जेल चला जाता है.'