दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मायावती का भीम आर्मी प्रमुख पर वार, कहा - जबरन जाता है जेल - मायावती का भीम आर्मी प्रमुख पर वार

भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कई आरोप लगाए हैं. मायावती ने लोगों से अपील की कि वे ऐसे स्वार्थी तत्वों से होशियार रहें. पढ़ें विस्तार से...

mayawati hits out at bhim army chief again
जबरन जेल जाता है भीम आर्मी का प्रमुख

By

Published : Dec 22, 2019, 9:09 PM IST

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर पर षड्यंत्र के तहत बसपा के मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है और लोगों से अपील की कि वे ऐसे स्वार्थी तत्वों से होशियार रहें.

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'दलितों का मानना है कि भीम आर्मी का चंन्द्रशेखर, विरोधी पार्टियों के हाथों खेलकर खासकर उन राज्यों में जहां बसपा मजबूत है, षड्यन्त्र के तहत चुनाव के करीब वहां पार्टी के वोटों को प्रभावित करने वाले मुद्दे पर प्रदर्शन आदि करके जबरन जेल चला जाता है.'

मायावती का ट्वीट.

पढ़ें : भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

उन्होंने कहा 'यह (चंद्रशेखर) यूपी का रहने वाला है, लेकिन संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी पर यूपी की बजाए दिल्ली के जामा मस्जिद वाले प्रदर्शन में शामिल होकर जबरन अपनी गिरफ्तारी करवाता है, क्योंकि वहां जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.'

मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ऐसे सभी स्वार्थी तत्वों, संगठनों और पार्टियों से हमेशा सचेत रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details