दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BSP ने कहा- दिल्ली में नहीं है कोई बैठक, लखनऊ में रहेंगी मायावती - lok sabha poll

बसपा सुप्रीमो मायावती की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच मुलाकात काफी अहम माना जा रहा था. लेकिन बसपा की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक मायावती आज दिल्ली नहीं जाएंगी. वह लखनऊ में ही रहेंगी.

मायावती, राहुल गांधी और सोनिया गांधी (डिजाइन इमेज)

By

Published : May 20, 2019, 9:30 AM IST

नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती की आज (सोमवार) दिल्ली में प्रतिपक्ष दल के नेताओं के साथ कोई बैठक नहीं होगी. पहले बताया जा रहा था कि मायावती सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के साथ मुलाकात करेंगी.

मायावती (बसपा अध्यक्ष)


लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस पर मायावती ने तीखे हमले किए थे और इस बीच राहुल-सोनिया से मुलाकात की खबरों को काफी अहम माना जा रहा था.
बसपा के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि मायावती का आज दिल्ली में कोई कार्यक्रम नहीं है. वह लखनऊ में रहेंगी.


बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों पर लगातार हमले करती रही. बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बसपा ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है. कयास तो यह लगाए जा रहे थे कि ये दोनों पार्टियां कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. बसपा और सपा ने कांग्रेस से गठबंधन करने से साफ इनकार कर दिया.

पढ़ें:अप्रैल-मई चुनाव के लिए ठीक समय नहीं, पासवान और नीतीश ने दिए बयान

बता दें की यूपी के गठबंधन में कांग्रेस को बाहर रखने के बाद भी बसपा सुप्रीमो मायावती ने राहुल गांधी की संसदीय सीट अमेठी और सोनिया गांधी की सीट रायबरेली में अपने कोई उम्मीदवार नहीं उतारे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details