दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मायावती की अपील- फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने की व्यवस्था करे सरकार - महाराष्ट्र में फंसे अप्रवासी मजदूर

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह लॉकडाउन के दौरान फंसे मजदूरों को विशेष ट्रेनों व बसों आदि से उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था करे.

मायावती
मायावती

By

Published : Apr 22, 2020, 5:22 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह लॉकडाउन के दौरान फंसे मजदूरों को विशेष ट्रेनों व बसों आदि से उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था कराए.

मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना प्रकोप के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन से महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में लाखों गरीब व मजदूर प्रवासी लोग बेरोजगारी व भुखमरी की मार झेल रहे हैं. उन्हें एक वक्त का भोजन भी सही से नहीं मिल रहा है तथा वे हर हाल में अपने घर लौटना चाहते हैं.

मायावती का ट्वीट

उन्होंने कहा, केंद्र सरकार से आग्रह है कि वह उनकी इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करे तथा लॉकडाउन के नियमों का भी सही तरीके से पालन करते हुए कामगारों को विशेष ट्रेनों व बसों आदि से उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था कराए, जैसा कि कोटा से छात्रों को भेजने हेतु किया गया था.

पढ़ें- लॉकडाउन के कारण गुजरात में फंसे करीब पांच हजार मछुआरे, पीएम और सीजेआई से मांगी मदद

इससे पहले उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से महाराष्ट्र में फंसे अप्रवासी मजदूरों को उनको घर वापस भेजने के लिए व्यवस्था करने को कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details