दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोहन भागवत से मिले मौलाना अरशद मदनी, जानें दोनों के बीच क्या हुई बात - दिल्ली में मिले मदनी और भागवत

जमीयत उल उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सय्यद अरशद मदनी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने देश में लगातार बढ़ रही सांप्रदायिकता और नफरत के विरूद्ध साथ काम करने की उम्मीद जताई.

मीडिया से बात करते मौलाना अरशद मदनी

By

Published : Aug 31, 2019, 8:14 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 12:11 AM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़े मुस्लिम संगठन जमीयत उल उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सय्यद अरशद मदनी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द, भाई चारा और देश के विकास जैसे मुद्दों पर बात की.

मुलाकात को लेकर जमेत उल उलेमा हिंद राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद मदनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वो देश में लगातार बढ़ रही नफरत के खिलाफ मोहब्बत की संदेश फैला रहे हैं और इसी के तहत उन्होंने मोहन भागवत से उनके दफ्तर पर मुलाकात की. इस दौरान मोहन भागवत ने भी मदनी का दिल खोल कर स्वागत किया.

मीडिया से बात करते मौलाना अरशद मदनी

उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में चारों तरफ नफरत फैली हुई है. ऐसे में खुद से अधिक देश से मोहब्बत करने की आवश्यकता है. मौलाना ने कहा कि हमने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के सामने अपने विचार रखे और कहा कि अगर हम सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ काम नहीं करेंगे तो आने वाला समय केवल

अल्पसंख्यकों के लिए ही नहीं बल्कि देश के हर नागरिक के लिए हानिकारक होगा. उन्होंने कहा कि अगर अभी हालात पर काबू न पाया गया तो हमारा देश तबाह हो जाएगा. इसलिए हमें और आपको मिलकर काम करना चाहिए.

बकौल मौलाना ने कहा कि मोहन भागवत ने उनका बातों का समर्थन किया और उम्मीद जताई कि हम देश में एकता के साथ देश के विकास के लिए काम करेंगे. मोहन भागवत ने कहा कि देश को बचाने के लिए आपका कदम सरहानीय है और हम इस पर जरूर काम करेंगे.

पढ़ें- बिहार में जेटली की प्रतिमा की जाएगी स्थापित : नीतीश

मौलाना मदनी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले आने वाले समय में दोनों मिलकर अपनी कौम और देश की तरक्की के लिए काम करेंगे. भागवत और मदनी के बीच हुई यह मुलाकात देश में सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे के लिए मील का पत्थर साबित होगी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details