नई दिल्ली: देश की सबसे बड़े मुस्लिम संगठन जमीयत उल उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सय्यद अरशद मदनी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द, भाई चारा और देश के विकास जैसे मुद्दों पर बात की.
मुलाकात को लेकर जमेत उल उलेमा हिंद राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद मदनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वो देश में लगातार बढ़ रही नफरत के खिलाफ मोहब्बत की संदेश फैला रहे हैं और इसी के तहत उन्होंने मोहन भागवत से उनके दफ्तर पर मुलाकात की. इस दौरान मोहन भागवत ने भी मदनी का दिल खोल कर स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में चारों तरफ नफरत फैली हुई है. ऐसे में खुद से अधिक देश से मोहब्बत करने की आवश्यकता है. मौलाना ने कहा कि हमने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के सामने अपने विचार रखे और कहा कि अगर हम सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ काम नहीं करेंगे तो आने वाला समय केवल