दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए कहां बिछाए गए गायों के लिए गद्दे - गायों के लिए गद्दे

राजधानी लखनऊ की एक गोशाला में निराश्रित गायों के लिए गद्दे की व्यवस्था की गई है. श्रीगोपेश्वर गोशाला में ढाई सौ गायों को ठंड से बचाने के लिए गोशाला परिवार ने गद्दे डलवाये हैं. इस गोशाला में कई वर्षों से निराश्रित गायों की सेवा की जा रही है.

गायों के लिए गद्दे
गायों के लिए गद्दे

By

Published : Nov 7, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 5:51 PM IST

लखनऊ :श्रीगोपेश्वर गोशाला की गायों को ठंडक से बचाने के लिए गद्दों का प्रबंध किया गया है. जिससे सर्दी से गायों को सुरक्षित रखा जा सके. गोशाला परिवार द्वारा निराश्रित ढाई सौ गायों की सेवा की जा रही है.

राजधानी की एक गोशाला में ठंड से गायों को बचाने के लिए एक नया प्रयोग किया गया है. मलिहाबाद स्थित श्रीगोपेश्वर गोशाला परिवार बढ़ती ठंड को देखते हुए गोशाला की गायों को बैठने के लिए रबड़ के गद्दे डलवाए हैं. बता दें कि गोशाला परिवार द्वारा निराश्रित असहाय अपंग लगभग ढाई सौ गायों की सेवा पिछले कई वर्षों से निरंतर की जा रही है.

गायों के लिए गद्दे बिछाए गए
कस्बे के लोग गोशाला में करते हैं श्रमदानगोशाला में साफ-सफाई और देखरेख की व्यवस्था गोशाला परिवार के सदस्य करते हैं. परिवार के सदस्यों द्वारा सुबह और शाम चरणबद्ध तरीके से चारा-पानी, इलाज, साफ-सफाई कर गोसेवा का लाभ प्राप्त करते हैं. गोशाला में कस्बे के लोग भी श्रमदान कर गायों की सेवा करते रहते हैं.

पढ़ें -एनडीए की पासिंग आउट परेड : वायुसेना प्रमुख ने युवा सैनिकों को दिया सक्सेस मंत्र

गोमाता को ठंड से बचाने के लिए गोशाला में रबड़ के गद्दों की व्यवस्था की गई है. श्रीगोपेश्वर गोशाला परिवार निराश्रित असहाय गायों को लाकर उनकी पूर्ण देखभाल करता है. गोशाला परिवार के सैकड़ों लोग श्रमदान कर गोशाला को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उमाकांत गुप्ता, गोशाला प्रबंधक, लखनऊ

Last Updated : Nov 7, 2020, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details