नई दिल्ली :उत्तर प्रदेश के मथुरा के एक मंदिर में नमाज पढ़ने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस के ज्वॉइंट टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान फैसल खान के रूप में बताई गई है.
बता दें, मथुरा के 9 गांव में स्थित एक मंदिर में चुपके से नमाज पढ़ने के मामले में मथुरा के थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उसी मामले में फैसल खान की गिरफ्तारी दिल्ली के जामिया नगर से की गई है.
आरोप है कि मथुरा के नंद बाबा मंदिर में कुछ लोग गए थे, जिन्होंने चुपके से मंदिर में नमाज पढ़ी थी, जिसको लेकर मंदिर प्रशासन के द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई थी.
दिल्ली से एक आरोपी गिरफ्तार जिसमें कहा गया था कि हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था और उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसी कड़ी में नमाज पढ़ने के आरोप में एक आरोपी फैसल खान को दिल्ली के जामिया नगर से गिरफ्तार किया गया है.