नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद राजनीति न करने और एकजुटता की बात करने वाले कांग्रेस नेताओं ने इस हमले पर बयानबाजी शुरू कर दी है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने पुलवामा हमले को लेकर विवादित बयान दिया है. सीनियर लीडर का कहना है कि यह आतंकी हमला पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग का नतीजा है.
हरिप्रसाद ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद जो कुछ हुआ उससे पता लगता है कि पीएम मोदी और इमरान खान के बीच सब पहले से फिक्स था. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर को साफ करना चाहिए कि क्या यह मैच फिक्सिंग थी?