श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि, रामबन जिले में भूस्खलन होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. यहां बैटरी चश्मा क्षेत्र में शनिवार को भूस्खलन हुआ.अचानक मार्ग बंद होने के बाद वहां भारी ट्रैफिक जाम लग गया है.
वही एक अधिकारी का कहना है कि, "खराब मौसम और डिगडोल और मंकी मोर्ड पर टूट रहे पत्थरों के साथ बैटरी चश्मा पर भारी भूस्खलन होने के कारण राजमार्ग बंद हो गया है. "उन्होंने कहा, "यात्रियों की सुरक्षा के लिए, सुरक्षित घोषित होने तक राजमार्ग का उपयोग नहीं किया जाएगा. बनिहाल या ऊधमपुर की तरफ से किसी वाहन को आने की अनुमति नहीं है."