दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंस्टाग्राम यूजर्स सावधान! लाखों लोगों का डेटा लीक - personal data at social sites

अब तक आपको फेसबुक पर डेटा लीक होने की घटनाएं सुनने को मिलती थी, लेकिन अब इंस्टाग्राम पर भी डेटा लीक होना शुरू हो गया है. इसके चलते ये फोटो शेयरिंग एप हैकरों का शिकार होता दिख रहा है.

इंस्टाग्राम.

By

Published : May 22, 2019, 9:39 AM IST

Updated : May 22, 2019, 10:14 AM IST

नई दिल्ली: डेटा चोरी के कई मामलों से फेसबुक के जूझने के बाद अब इसकी फोटो-शेयरिंग सेवा इंस्टाग्राम भी मुश्किल में घिरती दिख रही है.

लाखों सिलेब्रिटीज और प्रभावशाली व्यक्तियों का पर्सनल डेटा इंस्टाग्राम के जरिए लीक हो गया है. मुंबई की सोशल मीडिया मार्केटिंग फर्म चैटरबॉक्स ने इस डेटाबेस को ट्रेस किया है. सबसे पहले टेक क्रंच ने सोमवार की रात एक रिपोर्ट में कहा कि डेटाबेस में कई हाई-प्रोफाइल प्रभावशाली व्यक्तियों के 4 करोड़ 90 लाख रिकॉर्ड शामिल थे, जिनमें प्रमुख फूड ब्लॉगर्स, मशहूर हस्तियां और अन्य सोशल मीडिया के प्रभावशाली व्यक्ति शामिल हैं.

रिपोर्ट में दावा किया गया है, 'हर रिकोर्ड में पब्लिक डाटा है जिसमें जानकारी, प्रोफाइल फोटो, फॉलोअर्स की संख्या, लोकेशन और प्राइवेट कॉन्टेक्ट नंबर शामिल हैं.' इंस्टाग्राम के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि क्या किसी तीसरे पक्ष ने अपनी नीतियों का उल्लंघन करते हुए अनुचित तरीके से इंस्टाग्राम डेटा संग्रहीत किया है.

इंस्टाग्राम के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, 'यह भी स्पष्ट नहीं है कि चैटरबॉक्स के डेटाबेस में फोन नंबर और ईमेल इंस्टाग्राम से आए हैं या नहीं.' कंपनी ने कहा है, 'उपयोगकर्ता के डेटा को गलत तरीके से लेने वाले तीसरे पक्ष की संभावना कुछ हो सकती है, जिसे हम गंभीरता से ले रहे हैं, यही कारण है कि हम जल्दी से यह समझने के लिए काम कर रहे हैं कि हुआ क्या है.'

पढ़ें:RISAT-2B सैटेलाइट लॉन्च, सीमा सुरक्षा और घुसपैठ रोकने में मिलेगी मदद

चैटरबॉक्स एक वेब डेवलपमेंट कंपनी है जो कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया प्रभावितों को भुगतान करती है.

Last Updated : May 22, 2019, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details